...तो अब मतदान का आंकड़ा 59 फ़ीसदी हो गया
पहले चरण में मतदाताओं ने दिखाया था उत्साह
चुनाव आयोग के भारी फेर बदल के आंकड़े अब चर्चाओं में
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। गुरुवार को खेतासराय नगर निकाय का चुनाव चुनाव बहुत ही दिलचस्प रहा । यहाँ चार मतदान केन्द्रों के 23 बूथों पर देर शाम तक मतदाताओं ने अलग जोश दिखाया । चुनाव आयोग की तरफ़ से प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गए आंकड़े अब चर्चाओं में है । पहले मत के आंकड़े में सीधे एक हज़ार का अंतर होने से सियासी पार्टियों के हार जीत के पूर्वानुमान ध्वस्त हो गए । हालाकि चुनाव आयोग की तरफ़ से उपलब्ध आंकड़े प्रशासन चूक मानते हुए दुबारा संशोधन की लिस्ट जारी की है ।
दरअसल नगर के निकाय चुनाव में प्रमुख दल समाजवादी पार्टी, बीजेपी, बसपा समेत निर्दलियों ने ज़ोरदार दमख़म दिखाते हुए चुनाव लड़ा । नगर में क़रीब सत्रह हजार से अधिक मतदाता है जिसमे में 9261 पुरुष और 8540 महिला वोटर है । गुरुवार को मतदान के दिन सुबह में मतदाताओं की लंबी कतार लगी, दोपहर में कुछ रफ़्तार धीमा हुआ तो शाम को पुनः लम्बी लाइन लगी । समय समाप्ति के बाद भी लोग मतदान के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करते रहे । हर दो घण्टे पर कंट्रोल रूम प्रशासन मत का आकड़ा जारी करता रहा ।
गुरुवार की देर शाम यहाँ 11263 मत और 63.25 प्रतिशत पर मुहर लगा दी । चट्टी चौराहे पर लोग हार जीत का अपना नतीजा निकालने लगे । शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने संसोधित आंकड़े की जानकारी उपलब्ध कराई तो सियासी पंडितों के सारे दावे फेल हो गए । सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ़ से दूसरी संसोधित लिस्ट में अब कुल मतदान 10624 हुए और वोटों का प्रतिशत 59.66 रहा । अब इस आंकड़े के फ़ेरबदल से नगर में चर्चाओ का बाज़ार गर्म है । हालाकि जिले के एक दर्जन स्थानों पर हुए मत और प्रतिशत में भारी फेर बदल हुआ है ।
0 टिप्पणियाँ