Header Ads Widget

.. तो अब मतदान का आंकड़ा 59 फ़ीसदी हो गया

...तो अब मतदान का आंकड़ा 59 फ़ीसदी हो गया

पहले चरण में मतदाताओं ने दिखाया था उत्साह

चुनाव आयोग के भारी फेर बदल के आंकड़े अब चर्चाओं में

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)। गुरुवार को खेतासराय नगर निकाय का चुनाव चुनाव बहुत ही दिलचस्प रहा । यहाँ चार मतदान केन्द्रों के 23 बूथों पर देर शाम तक मतदाताओं ने अलग जोश दिखाया । चुनाव आयोग की तरफ़ से प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गए आंकड़े अब चर्चाओं में है । पहले मत के आंकड़े में सीधे एक हज़ार का अंतर होने से सियासी पार्टियों के हार जीत के पूर्वानुमान ध्वस्त हो गए । हालाकि चुनाव आयोग की तरफ़ से उपलब्ध आंकड़े प्रशासन चूक मानते हुए दुबारा संशोधन की लिस्ट जारी की है ।
दरअसल नगर के निकाय चुनाव में प्रमुख दल समाजवादी पार्टी, बीजेपी, बसपा समेत निर्दलियों ने ज़ोरदार दमख़म दिखाते हुए चुनाव लड़ा । नगर में क़रीब सत्रह हजार से अधिक मतदाता है जिसमे में 9261 पुरुष और 8540 महिला वोटर है । गुरुवार को मतदान के दिन सुबह में मतदाताओं की लंबी कतार लगी, दोपहर में कुछ रफ़्तार धीमा हुआ तो शाम को पुनः लम्बी लाइन लगी । समय समाप्ति के बाद भी लोग मतदान के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करते रहे । हर दो घण्टे पर कंट्रोल रूम  प्रशासन मत का आकड़ा जारी करता रहा । 

गुरुवार की देर शाम यहाँ 11263 मत और 63.25 प्रतिशत पर मुहर लगा दी । चट्टी चौराहे पर लोग हार जीत का अपना नतीजा निकालने लगे । शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने संसोधित आंकड़े की जानकारी उपलब्ध कराई तो सियासी पंडितों के सारे दावे फेल हो गए । सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ़ से दूसरी संसोधित लिस्ट में अब कुल मतदान 10624 हुए और वोटों का प्रतिशत 59.66 रहा । अब इस आंकड़े के फ़ेरबदल से नगर में चर्चाओ का बाज़ार गर्म है । हालाकि जिले के एक दर्जन स्थानों पर हुए मत और प्रतिशत में भारी फेर बदल हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ