Header Ads Widget

बदलाव विकास के लिए जरूरी: मोहम्मद असलम खाँन

बदलाव विकास के लिए जरूरी: मोहम्मद असलम खाँन

देवतुल्य जनता का निर्णय स्वागत योग्य-- खाँन

केराकत नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी-- चेयरमैन ज्योति जायसवाल

✍️संवाददाता- मोहम्मद असलम खान

केराकत। केराकत नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का शपथग्रहण समारोह 26 मई शुक्रवार को मोती कोल्ड स्टोरेज नरहन में होना है।इस पर पूर्व सभासद मोहम्मद असलम खाँन नें कहा केराकत नगर पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर चले आ रहे पुरानें जनप्रतिनिधियों से इसबार जनता ने अपना रुख मोड़ते हुए। परिवर्तन का आदेश दिया और राजनीति से हट कर विकास की राह को चुना। कि केराकत नगर पंचायत की कुर्सी राजनीति में ही खेल रही थी।इस बार जनता ने विकास के  लिए नए चेहरे के रूप में ज्योति जायसवाल पत्नी कृष्णा जायसवाल(गोलू) यूवा नेता को चुना और भारी जनादेश से चुना।शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि में उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा,विशिष्ट अतिथि में ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह,झन्ने खाँन,दरोगा खाँन, अभय कमलापुरी,अभय जायसवाल, अशोक जायसवाल, इन्द्रसेन सिंह
निवेदक राजन खाँन, राजू उपाध्याय, शाहिद खाँन
 आदि रहेंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ