सफेदपोश माफियाओं के खिलाफ जल्द कार्रवाई की तैयारी
खेतासराय थाने में निरीक्षण करने पहुंचे एसपी, हड़कंप
कस्बे में लगने वाले भीषण जाम को बड़े कप्तान ने लिया संज्ञान में
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने सोमवार को खेतासराय थाने का निरीक्षण किया।
इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर रूम, थाना परिसर,मेंस, बैरक, मालखाना, कार्यालय,रजिस्टरों के रख-रखाव के बारे में उन्होंने सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस मोके पर उपस्थित शाहगंज सीओ चोब सिंह से खेतासराय थाना इलाके के नए पुराने सफेदपोश माफियाओं, पशु तस्करों, शराब कारोबारियों, हवाला कारोबारियों और भू माफियाओं को चिन्हित करके उनके रोजगार कारोबार के साथ ही उनकी अकूत सम्पतियों पर प्रशासन का चाबुक चलाने की गोपनीय रणनीति तैयार की गई।
पुलिस कप्तान ने शराब तस्करी से जुड़े कुछ चुनिंदा सफेदपोश लोगों को फिर से चिन्हित करने निर्देश दिये।
कस्बे के मुख्य चौराहे पर चल रहे अवैध बस स्टैंड, ऑटो, रिक्शा में यात्रियों को बैठाने वाले लोडर के अलावा सड़कों पर बाईक से स्टन्ट दिखाने वाले आवारा किस्म के नव युवकों को पकड़ कर जेल भेजने के सख्त निर्देश दिए। घण्टे भर तक चले इस खास जांच पड़ताल से पुलिस कर्मियों की सांस अटकी हुई थी। चलते चलते खेतासराय कस्बे में लगने वाले भीषण जाम पर पुलिस की क्लास लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
जल्द होगी नए थानेदार की तैनाती
जौनपुर। खेतासराय थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह को बक्सा भेजे जाने के बाद से रिक्त चल रहे इस थाने पर नए थानेदार की तैनाती बहुत जल्द होगी । यह बातें खुद पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने इस प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए कहा कि यह जिले का सबसे महत्वपूर्ण और अतिसंवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। इस इलाके के पशु तस्करों, हवाला कारोबारियों और भू माफियाओं के खिलाफ आगामी दिनों में बड़ी कार्रवाई करने के लिए तेज तर्रार थानेदार की तैनाती की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ