Header Ads Widget

भाजपा प्रत्याशी रूपेश गुप्ता का चुनाव पहुंचा निर्णायक मोड़ में

भाजपा प्रत्याशी रूपेश गुप्ता का चुनाव पहुंचा निर्णायक मोड़ में

मुस्लिम बहनों ने मोनू की जीत के लिए दिया दुआ,  खुलकर कर किया समर्थन

✍️संवाददाता- मोहम्मद अरशद

खेतासराय। नगर पंचायत खेतासराय से भाजपा उम्मीदवार रूपेश गुप्ता मोनू के समर्थन में मंगलवार को मुस्लिम बहनों ने जीत के लिए दुआ की।
 मोनू की लोकप्रियता का ही प्रमाण है कि कस्बे की 50 से अधिक अल्पसंख्यक महिलाएं, बहने और बुजुर्गों की टोली उनके चुनाव प्रचार में डोर टू डोर लोगों के घरों तक पहुंचने लगी।
कस्बा के विद्यापीठ वार्ड, गोला बाजार वार्ड, स्टेशन गली में जनसंपर्क के दौरान साजिया खान, रुखसाना बेगम, जोया खान, तबस्सुम परवीन ने कहा कि हम लोग रूपेश गुप्ता मोनू को इसलिए अपना समर्थन दे रहे हैं।  क्योंकि वह बहुत ही सरल और 24 घंटे मिलने वाला अपना भाई है। 
गरीब परिवार से जुड़ा होने के कारण वह हर आदमी के दुख दर्द को अच्छी तरह से समझते हैं। जबकि और लोग सिर्फ बंगले में बैठकर राजनीति करते हैं, ऐसे लोगों का समय अब समाप्त होने वाला है।
जनसंपर्क के दौरान ये महिलाएं नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास , हर महीने मिलने वाला राशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता का बखान करना नहीं भूलती।
 गुड्डू शाह, शिबू , इरफान अहमद, जीशान, मेराज खान, रवि गौतम, जियालाल हरिजन , राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि अब खेतासराय की जनता ने पूरी तरह से बदलाव का मन बना लिया है ।  नगर पंचायत अध्यक्ष की बागडोर इस बार बेहद ही सरल स्वभाव वाले नौजवान मोनू गुप्ता को सौंपी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ