केराकत नगर को दुल्हन की तरह सजानें का करूंगा प्रयास-- चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल, गोलू
होगा रिकार्ड तोड़ विकास
✍️संवाददाता- मोहम्मद असलम खान
केराकत। नगर पंचायत केराकत की चेयरमैन ज्योति जायसवाल के प्रतिनिधि पति कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू नें नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों एवं ठिकेदार के साथ सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान चेयरमैन प्रतिदिन कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू नें ठिकेदार कृष्ण कुमार सिंह के के से कहा कि मेरे नगर में जो जो भी कार्य अति आवश्यक है उस कार्य को तत्काल करारा जाये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि कई वार्डों में काफी दिनों से खराब पड़े नाली रोड आदि कामों को तत्काल कार्य को प्रारम्भ करानें को कहा।
इस दौरान चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल गोलू नें कहा कि नगर की देवतुल्य जनता के लिये मेरा दरवाजा हमेशा खुला है कभी भी कोई काम हो मुझसे कहे मैं पहले भी तैयार था आज भी तैयार हूँ और हमेशा तैयार रहुँगा।
केराकत नगर कि जनता नें जो मुझपर विश्वास करके केराकत नगर की कमान सौपी है मेरी पत्नी श्रीमती ज्योति जायसवाल को चेयरमैन बनाकर मुझपर भरोसा किया है मैं भी पूरा प्रयास करूंगा की किसी तरह का कोई. गलती या चूक नहो।
0 टिप्पणियाँ