सभी को अपने जीवन मे योग को शामिल करना चाहिए : गजेंद्र पांडेय
योग दिवस पर कार्यक्रम की रही धूम
✍️यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर)। योग दिवस पर क्षेत्र के विद्यालयों, सामाजिक संगठन तथा राजनीतिक पार्टियों ने कार्यक्रम कर योग दिवस की महत्व को बताया । वक्ताओं ने कहा कि योग करने से व्यक्ति चुस्त और दुरुस्त रहता है ऐसे में सभी को अपने जीवन में योग को शामिल करना चाहिए ।
दुर्गा मंदिर परिसर में भाजपा नेता गजेंद्र पांडेय ने योग्याभ्यास कराया । उन्होंने शिथलीकरण, ग्रीवा चालन, आसन व हलासन समेत कई आसन को बताया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय तिवारी, अनिल प्रजापति, रोहित यादव, पुजारी गुरु समेत अन्य लोग शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ