Header Ads Widget

संचारी रोग अभियान की बैठक संपन्न।

संचारी रोग अभियान की बैठक  संपन्न।

बैठक को सम्बोधित करते चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल,गोलू

✍️संवाददाता-मोहम्मद असलम खान

केराकत।  नगर पंचायत केराकत कार्यालय पर संचारी रोग अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गई जिसमे इसके रोकथाम हेतु कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने हेतु चर्चा हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल (गोलू) ने संचारी रोग के रोकथाम हेतु सफाई नायक व सफाई कर्मचारीयों को निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित कर्मचारी अपनें अपनें कार्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से करेंगे साथ ही नालियों की सफाई अच्छे तरीके से करकर मैलाथियान का छिड़काव कराए और नाली से निकला सिल्ट तत्काल इसका निराकरण करें ।
 उक्त बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल,( गोलू ) समस्त सभासदगण,फिरोज खान,बांकेलाल साहू, आदि व लिपिक अजय कुमार,कम्प्यूटर आपरेटर,अमित साहनी, तथा विनोद यादव,शाहिद खान,सूरज इत्यादि सहित समस्त सफाई कर्मचारी,सफाई नायक उपस्थित रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ