प्राथिमकता के तौर पर होगा विकास: प्रमुख मंजू सिंह
पेंशन को लेकर सदस्यों ने उठायी आवाज़
सोंधी में पचास करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। क्षेत्र पंचायत शाहगंज ब्लॉक सभागार में शनिवार को आयोजित बैठक में बीसीडी सदस्यों ने अपनी समस्या को पटल पर रखी । जिसमें पेंशन को लेकर मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा । क़रीब पचास करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर लगी । बारी बारी से सम्बंधित अधिकारियों ने अपनी जानकारी साझा की ।
ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए । पिछली कार्यवाही पर चर्चा के साथ नही नए प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल किया गया ।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पेंशन की समस्या को उठाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में विधवा पेंशन, वृद्धा और विकलांग समेत अन्य पेंशन में लोगों का नाम ही जुड़ रहा है जिस पर जवाब देते हुए समाज कल्याण अधिकारी मो आसिफ़ ने कहा कि नाम फ़ीड करने में समस्या आ रही है जल्द नाम जुड़ जाएगा । हालांकि पेंशन के मामले में सोंधी विकास खण्ड सूबे में अव्वल है ।
स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मसूद, बीटी सत्यपाल, पशुपालन विभाग से डाक्टर विपिन तिवारी ने विभिन्न जानकारी साझा किया ।
बीडीओ नंदलाल कुमार ने सभी योजनाओं के प्रगति की जानकारी सदन में रखी ।
बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह ने कहा कि पूरे ब्लॉक में जो काम हुआ है वह प्रदेश में ऐतिहासिक है । जहाँ काम अभी शेष है वहाँ प्राथमिकता तौर पर विकास कार्य होगा । कही भी भेदभाव नही होने दिया जाएगा ।
संचालन सत्यपाल सिंह ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय सिंह विद्यार्थी, परवेज आलम भुट्टो, अजय सिंह, अजीम सिद्दीकी, सूरज राजभर, वाकिब, कमलाकांत कुमार मौर्य, दीपक सिंह, सेराज अहमद समेत अन्य लोग शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ