Header Ads Widget

देश में संचालित नीमा की शाखाओं में शाहगंज शाखा सबसे विकसित और सक्रिय है-डाक्टर उमाशंकर पाण्डे

देश में संचालित नीमा की शाखाओं में शाहगंज शाखा सबसे विकसित और सक्रिय है-डाक्टर उमाशंकर पाण्डे

नीमा के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में जुटे तमाम डॉक्टर्स,धूमधाम से मनाया सिल्वर जुबली कार्यक्रम

नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज(जौनपुर)। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एशोसिएशन(नीमा) के बैनर तले संगठन के 25 वर्ष पूरे होने रविवार की रात नगर के एक होटल में सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय  महा सचिव डाक्टर उमाशंकर पाण्डे ने कहा की इस समय पूरे देश मे  नीमा की कुल 1153 शाखाएं और 113 शाखाएं उत्तर प्रदेश में संचालित हो रही है जिनमे से शाहगंज की शाखा सबसे सक्रिय और विकसित शाखा है नीमा की शाहगंज इकाई जौनपुर जनपद के 80 प्रतिशत गरीबों और मरीजों की सेवा करती चली आरही है जिसमे जनपद के सभी चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान मिलता है।आज इस कार्यक्रम में हर पैथी के डॉक्टरों का शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है।श्री पाण्डे आगे कहा की हमारा उद्देश्य सभी मरीजों को सस्ती और सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराना है।

वही शाहगंज इकाई के अध्यक्ष डाक्टर शौकत खान ने कहा की आयुर्वेद, यूनानी की समन्वित संगठन नीमा हर मौके पर समाजसेवा और मरीजों की सस्ती चिकित्सा उपलब्ध कराता आया है और आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।श्री खान ने कहा नीमा मेधावी छात्रों को चयनित कर जरूरतमंद छात्रों के पढाई का पूरा खर्च उठाएगी।

कार्यक्रम का आरम्भ डाक्टर अमजद अंसारी ने नात ए कलाम पाक से किया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर सरफुद्दीन आज़मी ने किया। उक्त अवसर पर डाक्टर खुर्शीद आलम,डाक्टर डीसी तिवारी, डाक्टर बलवंत सिंह, डाक्टर उमर,डाक्टर नदीम खान, डाक्टर फारूक अरशद, डाक्टर जेपी दुबे, डाक्टर अभिषेक रावत, डाक्टर अतुल यादव,डाक्टर तारिक शेख, डाक्टर अबुसालेह, डाक्टर रेहान, डाक्टर अब्दुल्लाह ,डाक्टर जुबेर अंसारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ