बारिश होते ही किसानों के चेहरे खिले
चिलचिलाती धूप से लोगों को मिली राहत
✍️यूसुफ खान/ मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। उमस भरी गर्मी में सुबह 7 बजे रिमझिम बारिश से क्षेत्र के लोगों को राहत मिली।पूरे एक माह के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे।चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से हर कोई प्रभावित था।क्षेत्र के जमदहा और मनेछा गांव में मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों के बारिश के लिए बकायदा विशेष नमाज़ का कार्यक्रम भी रखा। पोरईकला में भी ईष्ट देवता को मनाने के लिए हवन पूजन का कार्यक्रम रखा गया ।
समाजसेवी व सपा नेता अशोक यादव जमदहा कहते है कि मनुष्य के साथ साथ पशुओं को भी राहत मिली।उन्होंने इसके लिए ईश्वर का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ