खुल कर बताएं गुप्त रोग सम्बन्धी समस्याएं-डॉ. सरफुद्दीन आज़मी
नीमहकीमों के चक्कर मे न पड़ने की दी सलाह
शाहगंज(जौनपुर)। आज के इस आधुनिक और भागदौड़ भरे जीवन मे तनावमुक्त रहना एक बड़ा चैलेंजिंग काम है।तनाव से शरीर के साथ साथ मानसिक सहित अन्य बीमारियां घेर लेती है।जिनमे एक बीमारी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है गुप्त रोग अर्थात सेक्सुअल प्रॉब्लम जिससे युवा वर्ग भी पीड़ित है।हालांकि अधिकतर मामलों में ऐसी समस्याएं दिमागी तौर पर पाई जाती हैं।जिसे मरीज़ को काउंसलिंग करके दूर किया जा सकता है।बशर्ते मरीज़ शर्माने के बजाय अपनी सेक्ससुअल समस्या को खुल कर बताए।
उक्त बातें शनिवार को अपने आवास पर एक वार्ता के दैरान गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरफुद्दीन आज़मी ने कही।
श्री आज़मी ने कहा की विशेष तौर पर युवाओं में अपनी सेक्सुअल समस्या में अधिक शर्माना या प्रॉब्लम को छुपाना पाया जाता है।जैसे कुछ युवाओं और मरीज़ो में स्तम्भन दोष, स्वप्न दोष, वीर्य का पतला होना आदि कुछ सेक्सुअल परेशानियों की वजह से तनावग्रस्त रहते हैं और सही डाक्टर से परामर्श करने के बजाय नीम हकीमों के चक्कर मे पड़ जाते हैं जिससे उनका स्वास्थ तो खराब होता ही है समय और पैसे की भी बर्बादी होती है।और जब कोई लाभ न मिलता देख सही चिकित्सक के पास पहुंचते हैं तब तक काफी देर हो चुकी होती है जिससे सेक्सुअल प्रॉब्लम को ठीक करने में थोड़ा समय लग जाता है।
डाक्टर सरफुद्दीन ने ऐसे बीमारियों से परेशान लोगों आगाह करते हुए कहा की नीम हकीमों के चक्कर मे न पड़कर विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श कर सही समय बिना शर्म संकोच के अपनी समस्याएं बताए ताकि उसका उचित उपचार हो सके।
0 टिप्पणियाँ