कांग्रेस कार्यालय में जिला महासचिव डाक्टर सन्तोष कुमार गिरी नें किया ध्वजारोहण
भारत माता की जय,15 अगस्त अमर रहे, के लगाये गये नारे
✍️रिपोर्ट-मोहम्मद असलम खान
केराकत। केराकत के सिहौली चौराहा पर स्थित मण्डल कांग्रेस कार्यालय में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया,कांग्रेस जिला महासचिव जौनपुर डाक्टर सन्तोष कुमार गिरी नें ध्वजारोहण किया, इसके बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
15 अगस्त के इस महापर्व के शुभ अवसर पर जिला महासचिव डाक्टर सन्तोष कुमार गिरी नें कहा कि यह बात हवावों को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
पेश किया, लोगों नें खूब तालियांँ बजायी, इस अवसर पर कांग्रेस जिला महासचिव डाक्टर सन्तोष कुमार गिरी के साथ केराकत मण्डल अध्यक्ष लालत चौधरी, धर्मराज चक्रवर्ती,मुन्नाअली, डाक्टर अमरबली भास्कर,नसीम अहमद, दीपक साहू, किशोरी मिस्त्री,इकबाल अहमद,रामप्रवेश यादव, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ