Header Ads Widget

स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध जल आवश्यक-डॉ. तंज़ीला रहमान

स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध जल आवश्यक-डॉ. तंज़ीला रहमान

जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज(जौनपुर)। स्वस्थ रहने के लिए मानव जीवन के लिए शुद्ध जल पीना अतिआवश्यक है।ताकि तमाम तरह की बीमारियों से बचाव हो सके।

उक्त बातें नगर के फैज़ाबाद रोड स्थित आरके इन्स्टीट्यूट में सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज शक्ति के जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन उक्त इन्स्टीट्यूट में विद्यार्थियों हेतू शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्यूरी फायर लगाने के बाद एक वार्ता के दौरान कार्यक्रम की संयोजिका डाक्टर तंज़ीला रहमान ने कही।

उन्होंने कहा की अशुद्ध या दूषित पानी से दस्त, पेचिस, हैजा, डायरिया आदि अनेकों संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। केवल भारत में ही प्रतिदिन 1600 व्यक्तियों की मौत दूषित पानी से होता है। अतः स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध या स्वच्छ पेयजल अत्यावश्यक है।

उक्त अवसर पर अध्यक्ष संगीता जायसवाल, डाक्टर रूचि मिश्रा, रीता जायसवाल, शुभ लक्ष्मी अग्रहरि, शकुंतला जायसवाल,सेक्रेटरी संगीता अग्रहरि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ