Header Ads Widget

अनाथ बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन बच्चों से कटवाया केक, दिए ढेर सारे उपहार शिवम की प्रेरणा समाज के लिए मिसाल

अनाथ बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन बच्चों से कटवाया केक, दिए ढेर सारे उपहार
 शिवम की प्रेरणा समाज के लिए मिसाल
खेतासराय। समाजसेवी व युवा व्यवसाई शिवम जायसवाल ने इस बार भी अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के बीच मनाया।  इस दौरान अनाथ बच्चों से केक कटवाया और उन्हें उपहार भेंट किया तो बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही थी।
इस खास मौके के साक्षी शिवम के परिवार के लोग, ईस्ट मित्र और समाज में हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने वाले शुभचिंतक भी मौजूद रहे।
खेतासराय के प्रतिष्ठित व्यापारी एकता ट्रेडर्स के मालिक शिवम जायसवाल व ईशान अपने माता पिता के निर्देशन में  पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी ईशान जायसवाल अपनी पूरी टीम के साथ गुरुवार की शाम वाराणसी स्थित काशी अनाथालय में पहुंच गए।  वहां अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर हैप्पी बर्थडे टू यू मनाया गया।  सभी बच्चों को शिवम ने खुद अपने हाथों से केक खिलाते हुए उन्हें उपहार भी भेंट किया। अनाथालय से जुड़े पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि जन्मदिन के अलावा जब कभी भी विशेष परिस्थितियों में जरूरत होगी तो मेरा सहयोग भरपूर रहेगा। यह भी कहा कि
वास्तव में इन बच्चों के बीच  जन्मदिन मनाने में जो आत्मसंतुष्टि मिली वह अतुलनीय है। बच्चों को उपहार देने के बाद मुझे बहुत खुशी महसूस हुआ। 
इस अहम मौके पर शिवम के माता, पिता, दीदी, अभिभावक स्वरूप जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल,ईशान राम जयसवाल, क्षितिज बंसल,  डॉ  प्रमोद राजभर, भाजपा नेता मनीष गुप्ता अन्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ