नवनिर्मित गांधी जी की प्रतिमा का एसपी ने किया अनावरण
एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में व्यापारियों और बैंक मैनेजर के साथ की बैठक
जौनपुर । शाहगंज स्थानीय कोतवाली परिसर में नव निर्मित आगंतुक कक्ष व भवन का हुए जीर्णोद्धार का लोकार्पण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा नव निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर नगर के तमाम गणमान्य नागरिक सहित क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी, प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक सहित काफ़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
वही पुलिस लाइन जौनपुर में पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम द्वारा जनपद के व्यपारी बंधु और बैंक के मैनेजर व कैशियर के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एसपी सिटी जौनपुर द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व बैंक के अन्दर बाहर कैमरा लगवाने तथा कैश वाहन की सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए ताकि आपराधिक घटनाओं एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
0 टिप्पणियाँ