Header Ads Widget

केराकत नगर पंचायत में नव निर्मित बनें मीटिंग हाल का चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल नें किया निरीक्षण

केराकत नगर पंचायत में नव निर्मित बनें मीटिंग हाल का चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल नें किया निरीक्षण

सभासदों द्वारा काफी समय  से की जारही थी मांग। 

✍️रिपोर्ट-मोहम्मद असलम खान

केराकत। कार्यालय नगर पंचायत केराकत 
में शानदार नव निर्मित मीटिंग हाल का निरीक्षण चेयरमैन ज्योति  कृष्णा जायसवल के पति एवं चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल नें किया। इस दौरान इन्होनें कहा कि मुझे इसबात की खुशी हो रही है कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिये था लेकिन पूर्व में रहे लोगों नें नहीं कराया।
चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल नें कहा कि यह जो मैंने केराकत नगर पंचायत में  मीटिंग हाल का शानदार निर्माण कराया है इस मीटिंग हाल की मांग सभासदों द्वारा काफी समय से किया जा रहा था।
इस दौरान कार्यालय में उपस्थित उनके साथ अधिशासी अधिकारी पवन कुमार सिंह, लिपिक अजय कुमार निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनी,असलम मंजूरी, सूरज विश्वकर्मा, पंकज यादव, कृष्णा दुबे,विनोद यादव, रमेश यादव, सूरज सेठ, सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ