Header Ads Widget

निःशुल्क इंडोस्कोपी जाँच कैम्प 5 व 6 अक्टूबर को

निःशुल्क इंडोस्कोपी जाँच कैम्प 5 व 6 अक्टूबर को

जाँच एवं दवा मिलेगा मुफ्त

✍️रिपोर्ट-नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। स्वास्थ के क्षेत्र में शाहगंज एक पायदान और ऊपर चढ़ते हुए नगर के अक्खनसराय जौनपुर रोड स्थित अनीता हॉस्पिटल में इंडोस्कोपी मशीन आजाने से नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को अब काफी सहूलियत होगी।

बतातें चले शाहगंज में इंडोस्कोपी मशीन न होने पेट से सम्बंधित मरीजों को दूर दराज का रुख करना पड़ता था।अब ये सुविधा यही उपलब्ध हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।
इस सम्बंध में हॉस्पिटल के संचालक सर्जन डाक्टर अभिषेक रावत ने बताया के बताया की आहार नाल, पेट एवं आंत की जांच ,पेट गैस की जांच, आहार नली में अल्सर की जाँच एवं पेट मे गांठ जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नही होगी।अब ये सुविधा आपके शाहगंज के अनीता हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक में उपलब्ध होगी ऐसे बीमारियों से ग्रासित मरीजों को अत्याधुनिक इंडोस्कोपी मशीन से जांच कर उनका बेहतर इलाज किया जाएगा।
श्री रावत ने बताया की शाहगंज में ये सुविधा पहली बार आया है इस लिए पाँच व छः अक्टूबर को इसकी जाँच व दवाएं एक कैम्प के माध्यम से लोगों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ