उपभोक्ता की शुविधा ही हमारा परम् ध्येय:भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधक रवि कुमार साहू
✍️रिपोर्ट-मोहम्मद असलम खान
केराकत। सरकारी बैंकों में घण्टो लाइन लगाना।बड़ी मुश्किलों से कार्यों का क्रियान्वयन होना,बड़ी तकलीफ व चप्पल घिसने के बाद ऋण की स्वीकृति जैसी बातें आमजनमानस के जेहन में घर कर गया है या कहें कि सरकारी बैंकों को लेकर आमजनमानस की यही राय रहती है और हो क्यों न ऐसी कार्यप्रणाली से ही अधिकतर शाखाओं पर कार्य किये जातें है।पर इस अवधारणा को केराकत एसबीआई शाखा के प्रबंधक रवि कुमार साहू ने मिथक साबित करते हुए उपभोक्ताओं को पूरे कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ क्रियान्वित करवा रहें हैं।
केराकत एसबीआई शाखा पर इन दिनों उपभोक्ताओं की सुविधा का खासा ख्याल रखा जा रहा है।उपभोक्ताओं को सभी प्रकार की सुविधा मानक के अनुरूप दिया जा रहा है।खास तौर पर जबसे प्रबंधक रवि कुमार साहू आये हैं तब से उनके शाखा पर आने से कार्य में तेजी भी आई है।उनका कहना है कि उपभोक्ताओं की सुविधा ही हमारा परम् धेय है। हम उपभोक्ताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए सभी मानकों के अनुरूप कार्य कर रहें है।आशा है कि जिसमे किसानों व व्यपारियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और उनका कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।और उपभोक्ताओं का जुड़ाव बैंक से सदैव बना रहे।श्री साहू नें कहा कि हम सदैव उपभोक्ताओं के लिए तत्तपर हैं व रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ