Header Ads Widget

रेंडम चेकिंग में गैर हाजिर मिले अध्यापक, देर से पहुँचने पर हुए नाराज बीएसए

रेंडम चेकिंग में गैर हाजिर मिले अध्यापक, देर से पहुँचने पर हुए नाराज बीएसए

मवई में सहायक अध्यापक का आचरण सही न होने पर रोका वेतन

गोधना में गणित का सवाल हल करने पर छात्रा  को किया पुरस्कृत

✍️यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर)। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बुधवार को शाहगंज ब्लॉक के तीन चिन्हित विद्यालयों में रेंडम चेकिंग की। क्यार में सहायक अध्यापक को देर से पहुँचने पर स्पस्टीकरण का निर्देश दिया है । विद्यालयो में उन्होंने बच्चों के पठन पाठन को भी परखा । मवई में सहायक अध्यापक का आचरण सही नही होने पर अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है । गोधना में विजिट के दौरान सही उत्तर देने पर पुरुष्कृत किया । औचक निरीक्षण से हड़कंप की स्तिथि रही ।
बीएसए 9:10 पर क्यार में धमके । सहायक अध्यापक लालमणि देर से पहुँचने पर नाराज हो गए उन्होंने स्पस्टीकरण जारी किया है । एक अन्य अध्यापक पवन कुमार भास्कर अनाधिकृत तौर पर गैर हॉजिर मिलने पर उन्होंने सवाल दागा तो प्रधानाध्यापक ने उनके पत्नी का स्वास्थ्य सम्बन्धी उपचार का हवाला दिया । जिस पर कड़ी नारजगी ज़ाहिर की उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी की । मवई में 11 बजे टीम के साथ दस्तक दी ।शिक्षा मित्र आरती श्रीवास्तव अवकाश पर पाई गई । यहाँ पर सहायक अध्यापक ललित मोहन का आचरण सही नही मिलने पर उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया । 
तत्पश्चात कंपोजिट विद्यालय गोधना में बीएसए 11,30 बजे अचानक पहुंचे तो  प्रधानाध्यापक अखिलेश यादव, सहायक अध्यापक सुभाष चंद्र यादव, देवेंद्र सिंह, डॉ चंद्रजीत मौर्य बच्चों को उनके क्लास में पठन-पाठन कर रहे थे। रसोईया तहरी और सोयाबीन युक्त सब्जी बना रही थी । महकमें के बड़े अफसर को देखते ही अचानक पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कक्षा 7 की छात्रा आकांक्षा राजभर से भिन्न का सवाल हल करने को कहा।  जिस पर छात्रा ने बड़े ही सलीके के साथ सवाल हल कर उसका जवाब दिया और सामान्य ज्ञान के बारे में पूछने पर उसे भी बताया। ब्लॉक क्षेत्र के तीनो स्थानों पर बच्चों की संख्या, विज्ञान किट और बच्चों की दी जाने वाली सामग्री के बारे में भी जानकारी ली ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ