सेंट डेविड स्कूल में बाल दिवस पर प्रतिभावान बच्चे हुए सम्मानित
✍️रिपोर्ट : यूसुफ खान
खेतासराय (जौनपुर)। बाल दिवस पर कई शिक्षा संस्थानों में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर चाचा नेहरू को याद किया गया। विभिन्न स्कूलों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का भावपूर्ण स्मरण किया गया। स्कूलों में बाल मेला सहित रंगारंग कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। तो वही खेतासराय मनेच्छा स्थित सेंट डेविड स्कूल में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। स्कूल के संस्थापक रईस खान व प्रधानाचार्य रजनीश राव मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद करने के साथ उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। खेलकूद व पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। स्कूल में बच्चों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए थे, जिन्होंने आपस में प्रतियोगिता रखी। इस मौके पर साइकिल रेस के साथ विभिन्न प्रकार के खेल कुद भी कराए गए और उसके विजेता बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यापक सईद अहमद, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद अफजल, अध्यापिका माला, तस्मियां आदि मुख्य रूप से मौजूद थीं कार्यक्रम के अंत में संस्थापक रईस खान ने आए हुवे सभी अभीभावकों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ