जनसेवा को समर्पित है ज़ेडएफएम कैंटीन- ज़ीशान अहमद खान
15 रुपया थाली मिलेगा भोजन, कोतवाल ने फीता काटकर किया कैंटीन का उद्घाटन
✍️रिपोर्ट-नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। तहसील क्षेत्र से सटे फूलपुर में रविवार को सामाजिक और रचनात्मक संस्था ज़ेड एफ एम फाउन्डेशन द्वारा 15 रुपया थाली भोजन कैंटीन का उद्घाटन प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया।ततपश्चात कैंटीन का भोजन किया।और कहा की संस्था द्वारा किया जारहा यह कार्य मानवता से परिपूर्ण और सराहनीय है।
वहीं दूरभाष पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री ज़ीशान अहमद खान ने कहा यह कैंटीन जनसेवा को समर्पित है जिसमे मात्र 15 रुपया थाली में हर वर्ग हर समुदाय को कम पैसे में उनकी भूख मिटाने का एक छोटा सा प्रयास है।
बताते चले समाजसेवा में एक चर्चित नाम बन चुके ज़ीशान अहमद खान समय समय पर गरीब लड़कियों की शादी, गरीबों के मकान निर्माण में सहयोग, जल की समस्या को दूर करने हेतु हैडपम्प,शर्दियों में गरीबों को कम्बल वितरण, आदि समाजिक कार्य किये हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में दूरदरसाज़ से आये शायरों ने खूब शमा बांधा।
कार्यक्रम का संचालन नसीम साज़ ने किया।
उक्त अवसर पर राहुल कुमार अंचल, ज़्याद आज़मी,हारूनगोसवीं, रफीक फूलपूरी,साकिब खान,सदनान,अंकित उपाधयाय,संदीप यादव, सादमान अहमद सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ