30 दिसम्बर तक बंद रहेगें कक्षा 8 तक के स्कूल: बीएसए
जौनपुर। जिले में भीषण शीतलहर को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गयी है। बच्चे स्कूल नही आयेगें लेकिन शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंच कर ड्यूटी देना होगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने गुरुवार की देर शाम प्रेस विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर प्रदेश भर में मौसम के रूख में अचानक हुए बदलाव कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए यह निर्देश जारी किया है।
जिले के समस्त सरकारी, गैर सरकारी जूनियर हाईस्कूल तक के विद्यालय शनिवार तक बंद रहेगें। लेकिन परिषदीय स्कूलों में शिक्षको को स्कूल जाना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ पटेल ने यह भी कहा कि डीएम का यह निर्देश जिले के सभी कॉन्वेंट और इंग्लिश मीडियम के स्कूलों पर भी पूरी तरह से लागू होगा।
0 टिप्पणियाँ