समाजिक सौहार्द बाल मेला मे आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता मे छात्राओं ने बाजी मारी
प्रतियोगिता मे उच्च स्थान प्राप्त छात्रों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया
खेतासराय। क्षेत्र के बादशाही स्थित फुरकानिया हायर सेकेंड्री स्कूल परिसर मे आज़ाद शिक्षा केन्द्र द्वारा सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिऐ क्षेत्र के 20 विद्यालय के छात्रों का सामाजिक सौहार्द बाल मेला आयोजित किया गया। मेले मे आयोजित अधिकतर खेलकूदप्रतियोगिताओं मे छात्राओं ने बाजी मारी।
बाल मेला का उदघाटन इरफान जौनपुरी ने किया। मेले मे आयोजित पतंग प्रतियोगिता प्रथम स्थान जिकरा को तथा द्वितीय स्थान आयत को , बटन टांकना प्रतियोगिता मे आयुष को प्रथम तथा मुदस्सिर को द्वितीय स्थान , जोड़ी रेस प्रतियोगिता मे मोहम्मद वाइज तथा अरबाज़ की जोड़ी को प्रथम तथा तथा साहिल समीर को जोड़ी द्वितीय स्थान तथा कुर्सी रेस में मधु को प्रथम स्थान तथा श्रीरांजली को दितीय स्थान मिला।
प्रतियोगिता मे स्थान प्राप्त छात्रों को शोभना स्मृति तथा मंजू शास्त्री द्वारा ट्राफी तथा मेडल वितरित किया गया । आभार ज्ञापन नेसार अहमद ने किया। संचालन हाफिज अबुबकर तथा शकील आतिश ने किया। आयोजक नेसार अहमद ने कहा की मेले का उद्वेश्य विभिन्न समुदाय के छात्र छात्राओं के मध्य प्रेम और सौहार्द की भावना विकसित करना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमीनुद्दीन, अब्दुल वाली, मास्टर अख़्तर, भारत प्रसाद अटल, ज्योतिका आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ