आरके शू कंपनी का चैयरमैन ने किया उद्घाटन
अब इस तरह के दुकान खुलने से अब ग्राहकों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा : वसीम अहमद
खेतासराय। कस्बा के डोभी मोड के पास आरके शू कंपनी का उद्घाटन गुरुवार को नगर पंचायत खेतासराय के अध्यक्ष द्वारा किया गया । दुकान का उद्घाटन मुख्य अतिथि वसीम अहमद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अब इस तरह के होलसेल की दुकान खुलने से अब ग्राहकों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर आरके शू कंपनी के प्रो. रेहान खान, रिजवान खान, जमशेर खान, शादाब, आरिफ,सारिक, गुफरान अहमद, शाहनवाज आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ