केराकत नगर के देव तुल्य जनता की समस्याओं का तत्काल हो समाधान: कृष्णा जायसवाल, गोलू
चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल जी का यह है सख्त निर्देश: गोलू
✍️रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान
केराकत। नगर पंचायत केराकत में जन सुनवाई के दौरान चैयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल के पति प्रतिनिधि यूवा नेता कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू नें बुधवार को कार्यालय नगर पंचायत केराकत में जनता की समस्याओं को सूना और अपने मातहतों को तत्काल समस्याओं का समाधान हेतु निर्देश दिया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि यूवा नेता कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू नें कहा कि, बदल जाओ वक्त के साथ, या फिर वक्त बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसो,हर हाल में चलना सीखो। उपस्थित जनता की समस्याओं को सूना और लाभार्थियों को स्वानिधी से समृद्धि योजना का फार्म भरवाया। और नगर वासियों से आग्रह किया कि आप लोग छूट का लाभ उठायें अपना गृहकर और पेयजल का बकाया जमा कर दें, यह छूट 23 मार्च तक है जिसमें ब्याज माफ है। इन्होंने बताया कि चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल जी के निर्देश पर जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण के लिए एक ग्रुप का संचालन किया गया है जिसमें जनता को घर बैठे समस्याओं का तत्काल सुनवाई करायी जाती है, बावजूद इसके अगर कोई भी समस्या होती है तो मेरा दरवाजा खुला है आप लोग घर आकर अपनी समस्या बतायें मेरे और चेयरमैन साहिबा द्वारा समस्याओं का तत्काल किया जायेगा निस्तारण। जन सुनवाई के दौरान कार्यालय के लिपिक अजय कुमार निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर अजय कुमार साहनी, सहित कार्यालय के कर्मचारी व नगर की जनता उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ