Header Ads Widget

रामनवमी का कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा : ई.राविन्स गुप्ता

रामनवमी का कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा : ई.राविन्स गुप्ता

पुलिस प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी तैनात 

✍️रिपोर्ट, मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर) । नगर में रामनवमी को लेकर खास तैयारी की जा रही है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । इस बार खास बात यह है कि विशेष प्रकार की झांकी को शोभा यात्रा में शामिल किया जाएगा। जो नगर के लोगों के लिए खास आकर्षण केंद्र रहेगी। शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।

शोभा यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं पिछले कई दिनों से तैयारी में लगे हुए हैं। 17 अप्रैल दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे शोभायात्रा रामलीला मैदान गोलबाजार स्थित श्रीरामपुरम से निकलेगी और पूरा नगर में भ्रमण के पश्चात वापस वहीं आकर संपन्न होगी ।  संगठन हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा निकाली जाने वाली रामनवमी शोभायात्रा के संदर्भ में आई.टी. सेल संयोजक ई. राविन्स गुप्ता विक्की ने बताया कि शोभायात्रा को भव्य और विराट बनाने के लिए प्रतिदिन प्रातः नगर के आसपास क्षेत्र में हियुवा टीम के द्वारा जनसंपर्क अभियान का भी कार्य किया जा रहा और प्रभु श्रीराम के भव्य शोभायात्रा के लिए सारा कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है । उन्होंने समस्त नगरवासियों और क्षेत्रवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की। 
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया सादा वर्दी में भी पुलिस वाले मौजूद रहेंगे. भगवान राम की शोभा यात्रा को शांतिपूर्वक निकालने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है. शोभायात्रा में पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ