खेतासराय में बारहवीं मोहर्रम का तीजा जुलूस सम्पन्न
जुलूस के चलते शाहगंज-जौनपुर मार्ग का रहा रूट डायवर्जन
जुमा के चलते अखाड़ा का कार्यक्रम करना पड़ा रद्द
✍️यूसुफ खान / मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर) । नगर के सुन्नी समुदाय का बारहवीं मोहर्रम का तीजा का जुलूस शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। जुलूस को देखते हुए प्रशासन ने शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर कुछ देर तक रुट डाइवर्जन किया । कड़ी सुरक्षा में जुलूस खुटहन रोड स्तिथ इमामबाड़ा पहुँचने पर ताजियेदारो ने फ़ातिहा पढ़ा । मोहर्रम के अंतिम जुलूस के चलते लोगों का हुजूम उमड़ा रहा ।
शहीदी चौक पर चार ताजियेदार तबल बजाते हुए पहुँचे, यहाँ से जुलूस इमामबाड़ा के लिए निकला । इस दौरान ताजियेदार अलम के साथ तबल बजाते हुए चल रहे थे । जुमा की नमाज को देखते हुए कमेटी के लोगों ने अखाड़ा का कार्यक्रम रद्द कर दिया । जुलूस इमामबाड़ा पहुँचने पर ताजियेदारो फ़ातिहा पढ़ा, फ़िर सभी अपने चौक वापस लौट गए ।
जुलूस का संचलान कर रहे मो असलम खान ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया । एसएचओ दीपेंद्र सिंह फोर्स के साथ मस्तैद दिखे। इस मौके पर प्रमुख रूप से नूर मोहम्मद, मो रज़ा,आसिफ़ अली खान, सरफराज खान, परवेज़ अंसारी, ,गुफरान फ़ारूक़ी, राजू फारूकी, वामिक अंसारी सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ