Header Ads Widget

मुश्किल में भी घबराइए नहीं, लगाइए फोन

मुश्किल में भी घबराइए नहीं, लगाइए फोन

मिशन शक्ति के तहत महिला कांस्टेबल ने छात्राओं को किया जागरूक

महिला पुलिस कर्मियों ने सहयोगी छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ ली सेल्फी 

खेतासराय(जौनपुर)।  एसपी डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में शनिवार को खेतासराय पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्बा स्थित आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया । इस दौरान महिला कांस्टेबल की ओर से छात्राओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी और हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कैसे विशेष परिस्थितियों में इन नंबरों की मदद ली जा सकती है ।

यहाँ आयोजित कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल राखी ने कहा कि स्कूल परिवेश, स्कूल की गाड़ियों में आते जाते समय, रास्ते में , घर के आसपास कहीं भी महिलाएं और लड़कियां अगर छेड़छाड़ या भद्दे कमेंट का शिकार होती हैं । तो ऐसी स्थिति में उन्हें तुरंत अपने परिजनों और अपने शिक्षकों को इसकी जानकारी देनी चाहिए। अगर कोई गलत व्यवहार करता है तो तत्काल डॉयल 1090 व 112 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दे सकते हैं।

उन्होंने बेटियों को भरोसा दिया कि पुलिस को सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। थाने पर महिला हेल्पलाइन बनाया गया है। जिस पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमेशा मौजूद रहती हैं। वहाँ जाकर अपनी समस्या से अवगत करा सकती हैं। 

उपनिरीक्षक कपिल देव ने सबसे सहयोग के लिए आह्वान किया। इस मौके पर महिला आरक्षी राखी, सुनैना देवी, हेड कांस्टेबल संजय चौधरी अन्य मौजूद रहें। कार्यक्रम के अंत में महिला पुलिस कर्मियों ने सहयोगी छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ सेल्फी ली। खेतासराय पुलिस की ओर से क्षेत्र के सभी प्रमुख माध्यमिक विद्यालयों, चौराहों, प्रमुख स्थानों पर बेटियों, महिलाओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसकी खूब सराहना हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ