Header Ads Widget

चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल "गोलू" नें किया नाली, इण्टर लाकिंग सड़क का उद्घाटन

चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल "गोलू" नें किया नाली, इण्टर लाकिंग सड़क का उद्घाटन

केराकत नगर के नालापार बाबाघाट हरजन बस्ती में आजादी के बाद से आजतक नहीं बना था नाली,और सड़क
 
✍️रिपोर्ट-मोहम्मद असलम खान

केराकत। नगर पंचायत केराकत के मोहल्ला मेंहदीतला वार्ड नंबर (4) में मिस्टर के मकान से लेकर अब्दुल लतीफ के मकान तक पानी सप्लाई पाइप एवं सड़क इण्टरलाकिंग का निर्माण कार्य कराया गया। और नगर के मोहल्ला नालापार प्रथम वार्ड नंबर (2) (बाबाघाट हरजन बस्ती) में अजय कुमार के मकान से अशोक पेन्टर के मकान तक व मनोज कुमार के मकान से प्रमोद के मकान तक नाली, एवं सड़क इण्टरलाकिंग का निर्माण कार्य कराया गया। दोनों वार्डों के निर्माण कार्यों का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल "गोलू" द्वारा फीता काट कर किया गया। आपको बताते चलें केराकत नगर पंचायत के मोहल्ला नालापार प्रथम वार्ड नंबर (2) जो (बाबाघाट हरजन बस्ती)  के नाम से जाना जाता है उस वार्ड में आजादी के बाद से आजतक किसी माननीय नें   जनता की मांगों और उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास नहीं किया था। यदि किया तो चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल के पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल गोलू नें।उस वार्ड के लोगों का दर्द समझा और आजादी के बाद पहली बार उस वार्ड में नाली, सड़क इण्टरलाकिंग का निर्माण कार्य कराया। नालापार बाबाघाट हरजन बस्ती के निवासी सतीश चन्द मिश्रा एवं वार्ड  सभासद श्रीमती मंजू देवी ने मीडिया को बताया कि आज हम लोग चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल गोलू जी को दिल से धन्यवाद देते हैं कि किसी नें हम लोगों के दर्द को समझनें का प्रयास नहीं किया था। जो आप द्वारा मेरे वार्ड में वर्षों से किया जा रहा था नाली, सड़क इण्टरलाकिंग की मांग को पूरा किया है। हम सभी लोग आपके साथ हैं।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सना सगीर, सभासद फिरोज खाॅंन, सभासद मंजू देवी, पति प्रतिनिधि बांकेलाल सोनकर, सभासद फात्मा खातून, पति प्रतिनिधि मोहम्मद असलम, लिपिक अजय कुमार निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनी, राजेश यादव, मिश्रा, संतोष यादव, विनोद यादव मास्टर, पंकज समेत वार्ड वासियों एवं नगर पंचायत कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ