ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर मीटिंग का आयोजन
जौनपुर । मरकज़ी सीरत कमेटी के कैम्प कार्यालय स्थित ख़्वाजगी टोला में शहर के उन फन ए सिपहगरी के अखाड़ों की एक मीटिंग मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एडवोकेट की अध्यक्षता में आहूत की गई जो अखाड़े ईद मिलादुन्नबी स अ व एवं जुलूसे मदहे सहाबा में सम्मिलित होकर अपने करतब को दिखाएंगे।
सभी अखाड़ों के उस्ताद और ज़िम्मेदार लोगों के बीच में जुलूस के दिन अखाड़े तरतीब और दिए गए नम्बर से निकलें उसके लिए कुरआ अंदाज़ी की गई जिसमें पहला स्थान अखाड़ा रसूलिया बलुआघाट,द्वितीय स्थान अखाड़ा शादाब उस्ताद तारापुर,तृतीय स्थान अखाड़ा शाही ईदगाह,चतुर्थ स्थान अखाड़ा रज्जब उस्ताद मारेफ़त मुख़्तार उस्ताद मख़्दूम शाह अढ़हन,पाँचवा स्थान अखाड़ा शहज़ादे उस्ताद कलीचबाद,छठवा स्थान अखाड़ा सरताज उस्ताद,सातवां स्थान अखाड़ा शाही अटाला मस्जिद,आठवां स्थान अखाड़ा रज्जब उस्ताद,नवां स्थान अखाड़ा फतहे मोबीन ने प्राप्त किया। इसपर सभी लोगों ने सहमति जताई।
मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने अखाड़ों के जिम्मेदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अखाड़े के पहचान पत्र ज़रूर पहने और किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न न हो इसके एक दूसरे का सहयोग करते हुए जुलूस की मंज़िल की तरफ़ बढ़ते रहें साथ ही उन्होंने कहा कि हर डाइज़ पर अखाड़े पन्द्रह मिंट से ज़्यादा अपने खेल को न दिखाएं और इस बात का भी ख़याल रखें कि जुलूस में बूढ़े,जवान,औरत,बच्चे भी होते हैं उन्हें खेल के दौरान किसी तरह की दुश्वारी न पहुंचे उसके लिये पहले से अपनी घेरा बंदी करलें।
इस अवसर पर मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मज़हर आसिफ़,संयोजक जावेद अज़ीम,उपाध्यक्ष मेराज खान,कोषाध्यक्ष डॉ अर्शी खान,सेक्रेटरी मोहम्मद अली,जॉइंट सेक्रेटरी साद खान,सैफ़ राईन,सैफ़ इराक़ी,तौक़ीर अफ़ज़ाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ