उत्कृष्ट सेवा पर शासन से मिला सम्मान
डॉ शिवानी मौर्य, अचल हरिमूर्ति, अमित सिंह, अरविंद शुक्ला को मिला सम्मान
✍️रिपोर्ट-मोहम्मद अरशद
जौनपुर । शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुवार को कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य समारोह में शाहगंज ब्लाक की शिक्षक डॉ शिवानी मौर्य समेत जिले के 127 शिक्षकों को शाल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह सम्मान निपुण भारत मिशन 2023, 24 के तहत विभिन्न गतिविधियों विद्यालयों में पाठय सहगामी क्रिया कलापों का आयोजन व नियमित रूप से प्रत्येक दिन विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थित रह कर पूरे मनोयोग के साथ शिक्षण कार्य करने और विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के बाद दिया गया है।
समारोह में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसु, डीएम रविन्द्र कुमार मादड़ ने शाहगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोरारी की प्रधानाध्यापिका डॉ शिवानी मौर्य समेत अन्य पुरस्कृत शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके इस कार्य से विभाग का सम्मान बढ़ा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आप लोग इसी प्रकार आगामी दिनों में भी उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करके जिले का प्रदेश स्तर पर और सम्मान बढ़ाएंगे। सम्मानित होने वाले अन्य शिक्षकों में बुधीराम, अनिरुद्ध मौर्य, मिथिलेश द्विवेदी, नीरज कुमार मुख्य रहे।
समारोह में सीडीओ सीडीओ सीलम साईं तेजा,
वित्त एवं लेखा अधिकारी,व एमडीएम सेल के जिला समन्वक अरुण कुमार मौर्य, उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, शिक्षक नेता अमित सिंह, डॉ चन्द्रजीत मौर्य , एसआरजी अजय मौर्य, कमलेश यादव, डॉ अखिलेश सिंह अन्य मौजूद रहे। शाहगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोरारी की प्रधानाध्यापक डॉ शिवानी मौर्य को दूसरी बार शासन स्तर से सम्मान मिला है।
0 टिप्पणियाँ