सम्पादक आदर्श कुमार नें पत्रकार मोहम्मद असलम खाॅंन को किया सम्मानित
पत्रकारों नें श्री खॉंन को मिस्ठान खिलाकर माल्यार्पण करके दी गई बधाई।
✍️रिपोर्ट - मोहम्मद असलम खान
केराकत, जौनपुर। आधुनिकता के दौर में भी प्रिंट मीडिया अपनी पहचान बनाये हुए है तो उसमे पत्रकार की भूमिका अहम।
उक्त बातें हिन्दी दैनिक राष्ट्रीय अखबार तरूणमित्र के जौनपुर व अयोध्या सम्पादक आदर्श कुमार ने कार्यालय उपरपुर, हरिबन्धनपुर, जौनपुर पर वरिष्ठ पत्रकार व जिला सचिव राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जौनपुर इकाई मोहम्मद असलम खाॅंन को सम्मानित करते हुए कहीं । मोहम्मद असलम खाॅंन को पेन, डायरी,कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया। सम्पादक जी ने कहा कि अख़बार में उम्दा लेखनी व अविस्मृण्य सहयोग के लिए दिया गया। मोहम्मद असलम खाॅंन निवर्तमान सभासद नगर पंचायत केराकत, जौनपुर व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत जौनपुर में संगठन मंत्री की भी जिम्मेदारी निभा रहें है। श्री ख़ान को सम्मानित किये जाने पर क्षेत्र के सभी पत्रकारों द्वारा उनके शाहसिक, निर्भीक, निष्पक्ष, और नीडर होकर लेखनी की तारीफ की गई व बधाई दिया गया। इस अवसर पर पत्रकारों नें श्री खॉंन को माल्यार्पण कर मिस्ठान खिलाकर नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई भी दी गई।
0 टिप्पणियाँ