Header Ads Widget

खुले आसमान में टहल रहे ग़रीब बच्चों को कांस्टेबल ने बांटे गरम कपड़े

खुले आसमान में टहल रहे ग़रीब बच्चों को कांस्टेबल ने बांटे गरम कपड़े 

सिपाही के इस मदद से लोग कर रहे है सराहना 

✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)। आमतौर पर पुलिस के वर्दी को लोग अलग-अलग धारणाएं रखते है वही नगर में एक सिपाही की दरियादिली को लोग सराहना करने से नही थक रहे है । गुरुवार की अलसुबह पुलिस पिकेट पर तैनात एक सिपाही ने सर्द हवाओं में खुले आसमान के नीचे टहल रहे असहाय बच्चों को ऊनी वस्त्र, जूता और मोज़ा उपलब्ध कराए । 

स्थानीय थाने पर तैनात कांस्टेबल बृकेश यादव क़स्बे में तैनाती है । मुख्य चौराहे पर हांड कपा देने वाली ठण्ड में तीन बच्चे फटे और पुराने कपड़े पहन कर यहाँ जली अलाव को सेंकते हुए नज़र आये । यह देखकर उक्त सिपाही की करुणा भर आई । उसने बच्चों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वह सड़क के किनारे रह रहे खाना बदोश है । उनके पास तन ढकने के लिए ऊनी वस्त्र नही है । सिपाही वृकेश यादव ने ऊनी वस्त्र, जूता, मोज़ा और मिठाई खिलाई । सिपाही की इस दरियादिली को लोग सराहना कर रहे है । एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने कांस्टेबल वृकेश की दरियादिली को शाबाशी दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ