खुले आसमान में टहल रहे ग़रीब बच्चों को कांस्टेबल ने बांटे गरम कपड़े
सिपाही के इस मदद से लोग कर रहे है सराहना
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। आमतौर पर पुलिस के वर्दी को लोग अलग-अलग धारणाएं रखते है वही नगर में एक सिपाही की दरियादिली को लोग सराहना करने से नही थक रहे है । गुरुवार की अलसुबह पुलिस पिकेट पर तैनात एक सिपाही ने सर्द हवाओं में खुले आसमान के नीचे टहल रहे असहाय बच्चों को ऊनी वस्त्र, जूता और मोज़ा उपलब्ध कराए ।
स्थानीय थाने पर तैनात कांस्टेबल बृकेश यादव क़स्बे में तैनाती है । मुख्य चौराहे पर हांड कपा देने वाली ठण्ड में तीन बच्चे फटे और पुराने कपड़े पहन कर यहाँ जली अलाव को सेंकते हुए नज़र आये । यह देखकर उक्त सिपाही की करुणा भर आई । उसने बच्चों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वह सड़क के किनारे रह रहे खाना बदोश है । उनके पास तन ढकने के लिए ऊनी वस्त्र नही है । सिपाही वृकेश यादव ने ऊनी वस्त्र, जूता, मोज़ा और मिठाई खिलाई । सिपाही की इस दरियादिली को लोग सराहना कर रहे है । एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने कांस्टेबल वृकेश की दरियादिली को शाबाशी दी ।
0 टिप्पणियाँ