आग लगने से दो मवेशी झुलसे
खेतासराय।
क्षेत्र के गोधना ग्राम सभा में
बीती रात अलाव के दौरान आग लगने से एक रिहायशी मडहा जलकर खाक हो गया। वहां बंधे दो मवेशी भी झुलस गए । आग बचने के दौरान घर के मालिक अशोक राजभर का हाथ झुलस गया।
बताते हैं कि मडहे में मच्छर से बचाव के लिये अलाव जलाया गया था। तेज हवा चला इस दौरान चिंगारी निकलकर छप्पर में लग गई। जिससे मडंहा जलने लगा।
गांव में अचानक लगी आग देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। हर कोई हैंडपंप, टुल्लू मोटर चलाकर अपने माध्यम से पानी फेंक कर आग बुझाने में लगा रहा। फिर भी अशोक राजभर का काफी नुकसान हो गया।
0 टिप्पणियाँ