Header Ads Widget

पत्रकार की पत्नी के साथ उचक्कागिरी: गहनों के नाम पर हाथ लगी कंकड़ की पुड़िया

पत्रकार की पत्नी के साथ उचक्कागिरी: गहनों के नाम पर हाथ लगी कंकड़ की पुड़िया 

पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर लगायी न्याय की गुहार। 
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत।  नगर के गोला बाजार निवासी कमला देवी पत्नी रामदास यादव "पत्रकार" के साथ गुरुवार की शाम उचक्कों ने मति भ्रम करके एक लाख साठ हजार कीमत के जेवर उड़ाते हुये चम्मप्त हो गये। गौरतलब है कि शाम को कमला देवी अपने आवास एलआईसी के पास बैठी थी, तभी कही से दो लोग आये और उनकी मति भ्रमित कर गोला बाजार की तरफ जाने वाले खड़ंजे पर लेकर चलते गये, और उनकी गले की चेन और अंगूठी ले लिया। इस दौरान कमला देवी को कुछ समझ में ही नहीं आया की उनके साथ क्या हो रहा है। उचक्कों ने पीड़िता कमला देवी को एक कागज़ की पुड़िया में कंकड लपेट कर दे दिया और कहा कि घर जाकर खोल कर देख लेना आपकी सिकड़ी और अंगूठी इसी में है। उचक्को ने अपना काम पूरा कर मौके से चम्पत हो गये। वही जब पीड़िता कमला देवी घर आयी तो घंटो बाद उन्हें चेत आया कि उनके कीमती जेवर उचक्के लेकर फरार हो गये है। जिस पर मामले की जानकारी कमला देवी ने अपने परिजनों को दिया। पीड़ित के परिजन ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ