सोशल एक्शन प्रोग्राम के तहत चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
संविधान और साझी विरासत पर आयोजित हुई कार्यशाला
गांव और कस्बो में कैंप लगाकर बढ़ाया जाएगा सामाजिक सद्भाव
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। नगर में सामाजिक संस्था आजाद शिक्षा केंद्र द्वारा रविवार को साझी सोच कार्यक्रम के तहत संविधान और साझी विरासत पर एक कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए और लोगों को जागरूक करने पर ज़ोर दिया।
संस्था द्वारा नगर के 13 वार्डो तथा 20 गांव में लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करने तथा आपस में सद्भाव बढ़ाने का कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यशाला के प्रारंभ में वालंटियर मनोज कुमार द्वारा एजेंडा बताया गया प्रोजेक्टर के माध्यम से अगले छह माह की कार्य योजना के बारे में चर्चा की गई। आज़ाद शिक्षा केंद्र के संस्था प्रमुख निसार अहमद खान के द्वारा बताया गया कि अगले 4 महीने में युवा सोशल एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यकर्ता गांव कस्बे में कार्य करेंगे इन्हीं युवाओं के साथ 250 और युवाओं को शामिल किया जाएगा। जिसमें मुस्लिम समुदाय और ओबीसी समुदाय का भी जुड़ाव हो और जन जागरूकता आए । पुष्पा चौबे ने कहा कि गांव कस्बे में महिलाओं का कैंप लगाया जाए जिससे उनमें जागरूकता आए। आईएसडी नई दिल्ली से आए अवधेश यादव ने कहा विचारों का बदलाव लाना एक लंबी प्रक्रिया है जिसके लिए लगातार प्रयास करना चाहिए। सैयद तारिक ने कहा कि गांव में शाम को चौपाल लगाई जाये ।वॉलिंटियर्स भौतिकवादी सोच के हैं उनके अनुसार ही चलना होगा। वाराणसी से श्रम विभाग के अधिकारी अमीनुद्दीन ने कहा योजनाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दे।
पत्रकारों ने कहा की सोशल प्लेटफॉर्म ऑनलाइन बहुत जरूरी है जिससे लोगों को समझ में आएगा कि यहां प्रोग्राम चल रहा है साथ ही प्रबुद्ध लोगों को भी व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ने का सुझाव दिया गया बैठक में सूफियान अहमद ,ज्योतिका श्रीवास्तव , आफताब आलम,वीर सेन प्रताप, शिल्पा प्रजापति ,दीपा विश्वकर्मा, बीनू चौधरी ,कुशाग्री श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव,महेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, लइक अहमद, अमरजीत ने प्रतिभाग किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक निसार अहमद खान द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए दिए गए सुझाव का पालन करने को कहा।
0 टिप्पणियाँ