भूमि विवाद में मारपीट व शांति भंग में पांच का चालान
दोबारा विवाद करने पर होगी कड़ी कार्रवाई : रामाश्रय राय
✍️भानु प्रताप सिंह / मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। जमीन के विवाद में पुलिस ने पांच लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। साथ ही दोबारा विवाद करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके अलावा पुलिस ने दोनों पक्षों को शांतिभंग में पाबंद भी किया है ताकि भविष्य में कोई विवाद होता है तो पुलिस कड़ी कार्रवाई कर सके।
खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में सोमवार शाम दो पक्ष जमीन पर कब्जे को लेकर आमने-सामने आ गए थे। इस बीच दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ जमकर लाठी-डंडे चले थे जिससे गांव में भगदड़ मच गई थी। दोनों पक्षों के करीब चार लोग घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया था। साथ ही घायलों को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया और मौके से पांच लोगों को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया था। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि रिकेश कुमार, दिवाकर, राधेश्याम, राजभर पुत्र राधेश्याम, विवेक राजभर निवासीगढ़ ग्राम पोरई खुर्द का मंगलवार को शांतिभंग में चालान कर दिया है। साथ ही दोबारा विवाद करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
0 टिप्पणियाँ