संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे फाटक के मिला आज्ञात अधेड का शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी
✍️ रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आजाद रेलवे फाटक समीप बीती रात एक साइकिल सवार अज्ञात अधेड व्यक्ति को बेहोशी की हालत मे पडा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड व्यक्ति को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्र के आजाद रेलवे फाटक समीप सड़क के किनारे मंगलवार की रात तकरीबन आठ बजे एक 58 वर्षीय अज्ञात अधेड व्यक्ति बेहोशी की हालत में पडा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस शव की शिनाख्त कराने मे जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ