डीजे पर डांस को लेकर बारातियों में मारपीट, युवकों को पुलिस ने दबोचा
शांति भंग में पुलिस ने तीन का किया चालान
✍️भानु प्रताप सिंह / मोहम्मद अरशद
खेतासराय (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मानीकला गांव में बुधवार की देर शाम द्वार पूजा के समय डीजे पर डांस करने को लेकर बरातियों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा की बराती आपस में ही मारपीट करने लगे। बारातियों द्वारा आपस में मारपीट से शादी के कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। मारपीट के दौरान कई बाराती चुटहिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला सुलझाना चाहा तो नशे में धुत कुछ बराती उपद्रव मचाने लगे। पुलिस तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले आई और गुरुवार को शांतिभंग में चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव और डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत कुमार चौहान के निर्देशन में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि बुधवार रात मानीकला गाँव मे आई बारात में कुछ युवकों द्वारा डीजे पर डांस करने को लेकर मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मारपीट कर रहे तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। गुरुवार को पुलिस ने नितेश कुमार उर्फ दिनेश पुत्र मटरू व गोलू उर्फ रोशन पुत्र आलोक कुमार और राहुल पुत्र शैलेन्द्र निवासी राजेपुर थाना सरायख्वाजा का शांतिभंग में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक विद्यासागर सिंह, कांस्टेबल अंकुश सिंह, अमरजीत कुमार समेत अन्य रहे।
0 टिप्पणियाँ