सड़क हादसे में तीन युवक घायल, एक की हालत नाजुक
जिला अस्पताल रेफर, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शहगंज(जौनपुर)। तेज़ रफ़्तार की कहर ने तीन जिंदगियों को जान के जोखिम में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 32 वर्षीय रेहान पुत्र रिजवान निवासी छोटी बारा अपने एक साथी 35 वर्षीय शिवम पुत्र शंकर निवासी जमालपुर आज़मगढ़ एक बाइक पर सवार होकर खेतासराय जा रहे थे की रास्ते मे अक्खनसराय के पास विपरीत दिशा से पैदल आ रहे 32 वर्षीय लालूप्रसाद यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी सिधाई थाना शाहगंज से उक्त बाइक सवार भिड़ गए जिसमे लालूप्रसाद दूर छटक गया तभी अचानक एक चार पहिया वाहन लालू प्रसाद को रौंदते हुए आगे निकल गया।और उसकी हालत गम्भीर हो गयी।आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है की लालू प्रसाद की हालत गम्भीर बनी हुई है।
0 टिप्पणियाँ