Header Ads Widget

काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर हड़कंप

काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर हड़कंप

ट्रेन रोक कर एक-एक कोच की तलाशी, तीन घंटे बाद गाड़ी रवाना

ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही स्टेशन पर पहुँच गई फोर्स 

✍️भानु प्रताप सिंह /मोहम्मद अरशद

जौनपुर। गोरखपुर से कुर्ला जा रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन (15018) में बम होने की सूचना मिली। दोपहर 2.50 बजे रेलवे कंट्रोल रूम में फोन आया। अज्ञात ने कहा- स्लीपर कोच एस-1 से एस-4 के बीच के डिब्बे में, एक बैग में बम रखा है। ढूंढ सको तो ढूंढ लो।

सूचना मिलने के बाद ट्रेन को 3.02 मिनट पर जौनपुर के जंघई जंक्शन पर रोका गया। स्टेशन पर पहले से तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, जीआरपी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा, मीरगंज थानाध्यक्ष विनोद अंचल और एसआई मुन्नीलाल ने अलग-अलग टीमों में बंटकर तलाशी लेनी शुरू की।

फोर्स ने करीब ढाई घंटे तक एक-एक बोगी की हर एक सीट की तलाशी ली। सामान के साथ ही यात्रियों की भी गहन चेकिंग की गई। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रयागराज और जौनपुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाकर दोबारा जांच कराई गई।


तीन घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया
स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने कहा- दोपहर 2.50 बजे मुझे जीआरपी दरोगा ने फोन करके बताया कि काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली है। आप गाड़ी रोक दीजिए। मैंने कहा कि ऐसे गाड़ी नहीं रोक सकते। आप लिखित में दीजिए तब गाड़ी रुकेगी। इस पर उन्होंने 3 बजे लिखित दिया कि गाड़ी में बम की सूचना है।

गाड़ी को रोका जाए, जांच की जाएगी। 3.02 बजे ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो उसे रोका गया। आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस की टीम ने करीब ढाई घंटे तक जांच की। शाम 5.48 बजे जीआरपी की टीम ने लिखित दिया कि गाड़ी में कुछ नहीं मिला आप गाड़ी छोड़ सकते हैं। इसके बाद गाड़ी को 6.02 बजे रवाना किया गया।

यात्री ने कहा- पुलिस ट्रेन में बैग ढूंढ रही
एक यात्री ने बताया कि हम वाराणसी से ट्रेन में सवार हुए। गाड़ी जंघई स्टेशन पर पहुंची, तो खड़ी हो गई। पुलिस की टीम कुछ बैग ढूंढ रही है। गाड़ी लगभग दो घंटे से खड़ी है। अभी तक पता नहीं चला कि क्यों इतना देर से रोक कर रखा गया है।

जीआरपी दरोगा बोले- हमें अज्ञात नंबर से फोन आया था
जीआरपी दरोगा अरुण मिश्रा ने बताया कि अज्ञात नम्बर से कंट्रोल रूम को सूचना दिया गया कि काशी एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नम्बर S1, S3 और S4 में काले रंग का एक बैग है, जिसमें बम है। बम की सूचना मिलते ही गाड़ी को रुकवा कर चेक किया गया। उसके बाद जीआरपी प्रयागराज की टीम भी आ गई। जांच में कुछ नहीं मिला है। इसके बाद ट्रेन रवाना हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ