*जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर युवा पत्रकार मो. अरशद का हुआ सम्मान*
*अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी ने कार्यक्रम आयोजित कर की सराहना*
जौनपुर : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी ने युवा पत्रकार मोहम्मद अरशद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम को चार-चांद लगाने में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है। मीडिया के माध्यम से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के आयोजन को देश दुनिया में पहुंचाने से आपसी सौहार्द और प्रेम का संदेश जाता है।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। नगर को प्रसिद्ध जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मोके पर कस्बे के प्रमुख मार्गों को दुल्हन की तरह सजाने वाले विभिन्न अंजुमनों समेत अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी की टीम ने अपने प्रयासों से आयोजन को सफल बनाया। युवा पत्रकार मोहम्मद अरशद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने पर अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी के लोगों ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर अब्दाल.......
समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी के पदाधिकारियों ने युवा पत्रकार मोहम्मद अरशद के कार्यों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी के लोगों ने कहा कि युवा पत्रकार मोहम्मद अरशद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करना उनके लिए गर्व की बात है।
0 टिप्पणियाँ