मानव जीवन वृक्षों पर ही है निर्भर:डॉ पप्पू सरोज
पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का दिया गया संदेश
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत,जौनपुर। क्षेत्र के सरायबिरु में स्थित स्टेट बैंक के समीप गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य बंदना सरोज के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया
इस दौरान पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में संदेश देते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ पप्पू सरोज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। जीवनदायनी आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष है, इसकी आवश्यकता सभी को समझनी होगी। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है।इस अवसर पर दीपनारायण सिंह,कौशलेंद्र गिरी,डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह,पंकज सिंह,पूर्व प्रधान ओमप्रकाश,गुड्डू यादव,राधे यादव,सुनील कुमार अनुराग सिंह व विक्की समेत आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ