Header Ads Widget

एसडीएम की दिखी फिर दरियादिली, दो घण्टे में महीनों से दौड़ रहे फरियादी का अंश संशोधन हुआ सही,दूसरे का राशन कार्ड में चढा नाम

एसडीएम की दिखी फिर दरियादिली, दो घण्टे में महीनों से दौड़ रहे फरियादी का अंश संशोधन हुआ सही,दूसरे का राशन कार्ड में चढा नाम

दोनों बुज़ुर्ग फरियादियों को अंगवस्त्रम देकर समानित भी किया
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। आये दिन अपने बेहतरीन कार्यों से चर्चा में रहने वाले एसडीएम शाहगंज की फिर एक बार दरियादिली देखने को मिली।

शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयोजित लगभग आठ महीनों से दो फरियादी जो वरिष्ठ नागरिक थे।उनके समस्याओं का तत्काल निवारण कर एक मिसाल पेश कर दी।


*गलत अंश निर्धारण का कराया दो घण्टे में दुरस्त*

खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम डिहिया निवासी 70 वर्षीय सांवले सिंह जो रिटायर्ड बैंक कर्मी हैं।जिनके ज़मीन संख्या 2370 एवं 24 76 अंश निर्धारण गलत चढा हुआ था।जिसको लेकर सांवले सिंह काफी समय से तहसील के चक्कर लगा रहे थे।शनिवार को सांवले सिंह समाधान दिवस पर अपनी व्यथा एसडीएम कुणाल गौरव, एवं तहसीलदार आशीष सिंह को बताई।तो एसडीएम ने पूरा मामला समझने के बाद मात्र दो घण्टे में उक्त फरियादी की समस्या का समाधान करवा दिया।जिससे फरियादी उन्हें दुआएं देते नही थक रहा था।

*72 वर्षीय वृद्ध की राशन कार्ड की समस्या का तत्काल किया निवारण*

वही दूसरी तरफ नगर के अलीगंज मुहल्ला निवासी भव प्रीत गुप्ता जो काफी समय से राशन में अपने परिवार के सदस्यों के नाम चढ़वाने के लिए दौड़ लगा रहे थे।एसडीएम कुणाल गौरव ने उनके भी समस्या का निवारण करते हुए अंगवस्त्रम देकर पहले तो सम्मानित किया उसके बाद सम्बन्धित कोटेदार को निर्देश दिया की तत्काल इन्हें इस माह का राशन उपलब्ध कराया जाय।

*दोनों बुज़ुर्ग फरियादियों ने एसडीएम के लम्बी उम्र स्वास्थ के लिए दिए दुआएं*

समस्या का त्वरित निदान होने पर भव प्रीत गुप्ता एवं सांवले सिंह ने संयुक्त रूप से कहा की एसडीएम ने हमारी फरियाद को जिस शालीनलता से सुना और सम्मान दिया।उसके हम ईश्वर से उनके लम्बी उम्र और उत्तम स्वास्थ की कामना करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ