आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
पॉस मशीन सहित अन्य अभिलेखों की जांच
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज (जौनपुर)। त्योहारों के मद्देनज़र मिलावटी और नकली सामानों पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने शाहगंज क्षेत्र की कई शराब की दुकानों का निरीक्षण किया।
आबकारी निरीक्षक शाहगंज रेनू, महिला कांस्टेबल सुनीता सिंह, महेंद्र सिंह पाल तथा महेंद्र सरोज की टीम ने आज़मगढ़ रोड स्थित जेसीज के पास कम्पोज़िट शराब की दुकान पर पहुँचकर निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने पॉस मशीन की जांच की, ओवररेटिंग की स्थिति का पता लगाया तथा स्टॉक और आय-व्यय रजिस्टर का अवलोकन किया।
इसके बाद टीम ने फ़ैज़ाबाद रोड स्थित कम्पोज़िट शराब की दुकान का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण की जानकारी मिलते ही नगर क्षेत्र की अन्य शराब दुकानों में हड़कंप मच गया और दुकानदार एक-दूसरे से लगातार जानकारी लेते नज़र आए।
0 टिप्पणियाँ