ट्रक की चपेट में से छात्र की दर्दनाक मौत-ग्रामीणों ने किया हंगामा
मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रक पुलिस कब्ज़े में ड्राइवर फरार
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर)। शनिवार की देर शाम सड़क पार कर रहे एक बालक को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया।
बताता जाता है की ताखा निवासी 14 वर्षीय हिमांशु यादव पुत्र गोरख यादव
देर शाम पैसे छुट्टे कराकर सड़क पार कर अपने घर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आरही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया।
घटना से आक्रोशित मौके पर जुटे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में ले लिया।
जबकि ड्राइवर ने मौका देखकर फरार हो गया।ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया।
वहीं दीपावली से दो दिन पहले हुई इस घटना से परिजनों में रोशनी की जगह अंधेरा छा गया और रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक क्षेत्र के ही एक इंटर कालेज में कक्षा आठ का छात्र बताया जा रहा है।
क्या कहा प्रभारी निरीक्षक ने
वहीं इस सम्बंध में जब प्रभारी निरीक्षक के के सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा की ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।चालक फरार है।आगे की जांच पड़ताल जारी है।आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ