करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
गम में बदल गईं त्योहार की खुशियां
पोराई खुर्द गांव में हुआ हादसा
✍️रिपोर्ट : भानु प्रताप सिंह
खेतासराय(जौनपुर) थाना क्षेत्र के पोराई खुर्द गांव में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा बीती रात लगभग 2:30 बजे हुआ, जब 35 वर्षीय संतोष कुमार सिंह पुत्र शोभनाथ सिंह पेशाब करने के लिए गए थे।
युवक की चीख सुनकर परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया । गोवर्धन पूजा त्योहार की खुशियां गम में बदल गईं।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की देर रात सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ