Header Ads Widget

विदेश भेजने के नाम पर युवक से एक लाख की ठगी, शिकायत लेकर मुख्यमंत्री तक पहुँचा पीड़ित

विदेश भेजने के नाम पर युवक से एक लाख की ठगी, शिकायत लेकर मुख्यमंत्री तक पहुँचा पीड़ित
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज (जौनपुर)। क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। पीड़ित युवक से आरोपितों ने एक लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन न उसे विदेश भेजा गया और न ही अब उसकी रकम लौटाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बलुआ, पोस्ट मीरशादपुर निवासी तौफीक पुत्र अली रज़ा ने आरोप लगाया है कि करीब तीन वर्ष पूर्व शाहगंज नगर के मोहल्ला भादी में किराए के मकान में रहने वाले आज़मगढ़ जनपद निवासी अरमान, सैफी, मुशायरा और सोना ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया था। इसी बहाने उससे एक लाख रुपये ले लिए गए।

पीड़ित के मुताबिक, लंबे इंतज़ार के बाद भी न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही उसकी धनराशि वापस की जा रही है। परेशान होकर उसने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

सोमवार को पीड़ित तौफीक कोतवाली पहुँचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ