Header Ads Widget

बोर्ड परीक्षा में 30 तक ली जाएंगी केंद्रों की आपत्तियां

बोर्ड परीक्षा में  30 तक ली जाएंगी केंद्रों की आपत्तियां                           

यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड है विद्यालयों का संपूर्ण विवरण                        

✍️वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र यादव
जौनपुर। यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की तैयारी शासन स्तर से शुरु हो गई है । जिले में कितने परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, और वहां कितने परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में बैठेंगे। कितने परीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, ऐसे तमाम बिंदुओं से जुड़े परीक्षा का संपूर्ण विवरण यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इससे जुड़े सभी मामलों में 30 जनवरी तक केंद्रों के निर्धारण में आपत्तियां दर्ज की जाएंगी । यह जानकारी डीआईओएस राजकुमार पंडित ने दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा से जुड़े सभी परीक्षा केंद्र और वहां के प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संपूर्ण संख्या व उनसे जुड़े अन्य रिकार्ड यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर देख कर उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लें। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा बहुत जल्द शुरू होने वाली है , इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित करके बहुत जल्द परीक्षा से जुड़े सभी कार्य पूर्ण किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ