Header Ads Widget

चर्चित मुन्ना सिंह समेत दो एडीओ पंचायत निलंबित

चर्चित मुन्ना सिंह समेत दो एडीओ पंचायत निलंबित


विभाग में खासा रसूख रखते हैं दोनों निलंबित अधिकारी

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद                जौनपुर। प्रदेश के पंचायती राज  निदेशक ने बुधवार को जिले के दो चर्चित एडीओं पंचायत को निलंबित कर दिया है। यह खबर मिलते ही कलक्ट्रेक्ट समेत  विकास भवन में हड़कंप मच गया है।        इसकी पुष्टि जिला पंचायत राज अधिकारी  संतोष कुमार ने इस प्रतिनिधी से बातचीत में किया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों अधिकारी अभिलेख की मूल प्रति राज्य मुख्यालय पर विभागीय डॉयरेक्टर को नही दिया।  कई बार लिखित और मौखिक रूप से अभिलेख मांगने के बावजूद दोनों अधिकारियों ने मूल प्रति न देकर फोटो कापी ही उपलब्ध कराया है। 

जानकारी के अनुसार जलालपुर पंचायत उद्योग में तैनात एडीओ पंचायत उदय शकंर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व सिरकोनी ब्लाक के पंचायत उद्योग में तैनात एडीओ पंचायत जावेद अहमद से किसी शिकायत के मामले में अभिलेख की मूल प्रति पंचायती राज के निदेशक लखनऊ से मांगा गया था। शासन स्तर से  जौनपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उक्त लोगों से कई बार लिखित रूप से मूल प्रति मांगने के बाद भी दोनों अधिकारियों ने अभिलेख की मूल न देकर फोटो कापी ही उपलब्ध कराया। जिसे पंचायती राज के निदेशक ने गम्भीरता से लेते हुए दोनों एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया। यह खबर मिलते ही पंचायती विभाग में हड़कंप मच गया है। 

मालूम हो कि उदय शंकर सिंह मुन्ना वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आलीशान उत्सव मोटल के मालिक भी है।  जिला पंचायत राज कार्यालय  जौनपुर से लेकर लखनऊ तक में उनकी खासी रसूख मानी जाती है।  शुरुआत के दिनों में मुन्ना ने विभागीय स्तर पर ठेकेदारी भी खूब जमकर किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ